एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस को लताड़ लगाई और पूछा कि मंजू वर्मा की आर्म्स एक्ट में अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी से 26 नवंबर को पेश होकर कारण बताने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही ये भी पूछा है कि ये कैसे हो सकता है कि एक कैबिनेट मंत्री लगातार फरार चल रही हैं और किसी को नहीं पता है? जस्टिस मदन.बी.लोकुर ने सुनवाई करते हुए कहा कि, आपको मामले की गंभीरता को समझना होगा कि आखिर मंजू शर्मा कहां फरार है।
सुप्रीम ने बिहार पुलिस को लताड़ लगाते हुए ये भी कहा है कि, हम शॉक्ड हैं कि पूर्व मंत्री को पुलिस एक महीने से ट्रेस नहीं कर पा रही है, हम चाहते हैं कि पुलिस हमें बताए कि इतने महत्वपूर्ण शख्स तक आखिर पुलिस क्यों नहीं पुहंच पा रही है।
अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 27 नवंबर को करेगी, बता दें कि कुछ दिनों पहले मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया था, बेगूसराय कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने कहा था कि मंजू वर्मा पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत वारंट जारी हुआ है।