वाराणसी: पीएम मोदी ने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का किया उद्घाटन

वाराणसी : पीएम ने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का किया उद्घाटन
वाराणसी : पीएम ने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का किया उद्घाटन

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

पीएम मोदी आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने पहुंचे। वह यहां करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले रामनगर बंदरगाह पहुंचें, वहां उन्‍होंंने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का उद्घाटन किया।

जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी और कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर परियोजना की शुरुआत की।

पीएम गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगें, इसके अलावा वह यहां करीब 10 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे, पीएम मोदी के साथ आज सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक समेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहेंगे।

बता दें कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी अपने छह दिनी प्रवास के लिए वाराणसी में हैं, ऐसे में पीएम मोदी और भागवत की मुलाकात होने की भी संभावनाएं देखी जा रही हैं।

पीएम मोदी वाराणसी को तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें वाराणसी रिंग रोड फेज वन, बाबतपुर वाराणसी मार्ग एनएच 56 का फोर लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण और रामनगर में बन रहे आरडब्ल्यूडी मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा 260 एमएलडी के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगें।

इसके अलावा प्रधानमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे, माना जा रहा है कि दीपावली के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट देंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-

1. इंटरसेप्शन डायवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर-वाराणसी – 72.01 करोड़

2. वाराणसी में ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र (डीटीआई) का स्थापना कार्य – 4.45 करोड़

3. वाराणसी सर्किट हाउस में प्रथम तल पर प्रस्तावित मीटिंग हॉल के निर्माण का सुंदरीकरण का कार्य- 3.25 करोड़

4. किला कटरिया मार्ग पर आई आर क्यों पी का कार्य – 2.37 करोड़

5. पूर्व एनएच-7 पड़ाव रामनगर (टंगड़ा मोड़) मार्ग पर आईआरक्योंपी का कार्य -3.17 करोड़

6. लहरतारा बीएचयू मार्ग पर रेज्ड फुटपाथ का निर्माण एवं अन्य कार्य -20.99 करोड़

7. रामनगर (डोमरी) वाराणसी में हेलीपोर्ट का निर्माण -4.95 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.