राजेश सोनी | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के सुनज्वां आर्मी कैम्प पर आज सुबह आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई। सेना ने फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। एएनआई के खबर के मुताबिक, आर्मी कैंप हमले में 2 जवान शहीद हए हैं और 4 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में सेना के हवलदार की बेटी भी शामिल है।
जम्मू के आईजीपी एसडी ने बताया कि आज सुबह 4.55 बजे कैम्प की सुरक्षा पर तैनात संत्री को किसी गतिविधि पर शक हुआ। उसके बाद आतंकियों ने संत्री के बंकर पर फायरिंग की और फिर उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की। अब तक आतंकियों के संख्या के बारे में पता नहीं चला है। आतंकियों ने सेना के फैमिली क्वार्टरस पर भी फायरिंग की। इस फायरिंग में सेना का एक हवलदार और उनकी बेटी घायल हुए हैं। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चालू है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय पहले ही श्रीनगर में अस्पताल में घुसकर आतंकी फायरिंग कर अपने साथी आतंकी को भगाकर ले गए थे। आतंकियों के इस फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शहीद हुए थे। वहीं कल ही गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर सरकार को जेलों की सुरक्षा पुख्ता करने की हिदायत दी है।