राजेश सोनी | Navpravah.com
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश के सामने बताया कि चीन के साथ चल रहे डोकलाम विवाद के बाद सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) ने अपने आप को और मजबूत किया है। इसके लिए एसएसबी ने सीमा पर अतिरिक्त चौकियों का निर्माण किया है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सीमा बल की 54वीं स्थापना दिवस परेड के दौरान सीमा प्रहरियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसएसबी सिर्फ नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमा की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबंध ख़राब नहीं होने देती है। उन्होंने आगे कहा कि पिछला वर्ष एसएसबी के लिए शानदार रहा है। एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे उग्रवाद और नक्सली विरोधी अभियान की गृहमंत्री राजनाथ ने सराहना की। राजनाथ ने आगे कहा कि सीमा क्षेत्रों से निकट रहने वाले लोगों को भारत की रणनीतिक संपत्ति माना जाना चाहिए।
राजनाथ ने से जब पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि विश्वास बहाली के कदम उठाए जा रहे हैं और यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। यह हमेशा चलती है और इसे हमेशा चलते रहना चाहिए।