एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तमिलनाडु पुलिस ने रामानाथपुरम जिले से एक बड़े पैमाने पर हथियार व गोला-बारूद बरामद किये हैं। इसे रामेश्वरम द्वीप पर समुद्र के किनारे छुपाया गया था। संभावना जताई जा रही है कि, यह सब 1980 के समय के हैं।
इन हथियारों का पता तब लगा जब रामानाथपुरम जिले के एंथोनियर पुराम गांव में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे सेप्टिक टैंक बनाने के लिए खुदाई कर रहा था।
खुदाई के दौरान उसे एक लोहे का बक्सा मिला, बक्सा खोलने पर उसमें से बड़ी मात्रा में गोलियां मिलीं, इस व्यक्ति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, तत्काल इन गोलियों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। जिले के एसपी ओमप्रकाश मीना ने और हथियारों का पता लगाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस ऑपरेशन के तहत जब घर के आसपास के इलाके में खुदाई शुरू की गई तो यहां से 20 और बक्से मिले। इन बक्सों में विभिन्न तरह के गोला बारूद व हथियार थे।
जिले के एसपी के अनुसार बरामद हथियारों में लाइट मशीन गन की गोलियां, मध्यम दर्जे की मशीन गन, ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियार मिले, पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात 9 बजे तक खुदाई के दौरान कुल 22 बक्से मिले हैं।