New Delhi. पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ BJP नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके असामयिक निधन से बीजेपी के कार्यकर्ता दुखी हैं। वह राजनीति में चमकती हुई सितारे के रूप में उभर कर आईं। उनके जाने से राजनीति जगत में उपजी रिक्तता लंबे समय तक नहीं भर पाएगी।
सुषमा स्वराज ने दिल्ली की सीएम, विपक्ष की नेता, केंद्रीय मंत्री के रूप में कुशलतापूर्वक काम किया। अब उनके जाने के बाद बीजेपी नेतृत्वगण और करोड़ों कार्यकर्ता बेहद दुखी मन से अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं।
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी उस वक्त बहुत भावुक हो गए जब पूर्व विदेश मंत्री की बेटी और पति स्वराज कौशल से मिले। स्वराज कौशल के साथ बातचीत करते वक्त वह बेहद भावुक हो गए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके कार्यकाल की तारीफ की।
Paid tributes to Sushma Swaraj ji. pic.twitter.com/7BqYBR8hyO
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2019
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए। कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया। एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी। उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की।
एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, भारतीय राजनीति का शानदार अध्याय समाप्त हो गया। भारत एक बेहतरीन नेता के जाने पर दुखी होगा जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में बिताया। सुषमा जी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का कारण हैं।