New Delhi. बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री Sushma swaraj के निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई है। देश-दुनिया के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
बुधवार की सुबह से ही लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी Sushma swaraj के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व विदेश मंत्री Sushma swaraj को बहन मानते थे और उन्हें दीदी कहकर बुलाते थे।
जब भी मैं किसी असमंजस की स्थिति में होता, तो सुषमा दीदी से सलाह लेने पहुँच जाता था।
वे न सिर्फ मुझे दुविधाओं से मुक्त करती थीं, बल्कि मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ाती थीं। #SushmaSwaraj pic.twitter.com/odfUwbtgel
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 7, 2019
दोनों के बीच भाई-बहन के इस रिश्ते की मिठास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले उन्होंने भोपाल से चुनाव लड़ने की संभावनाएं टटोली थीं और उन्हें उम्मीद थी कि वह भोपाल से करीब 2 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज कराएंगी, लेकिन बाद में शिवराज सिंह चौहान के कहने पर उन्होंने विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और भारी मतों के अंतर से जीत भी दर्ज कराई।
वहीं जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उनके निधन की खबर मिली तो उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘हमारी सुषमा दीदी हम सभी को छोड़कर चली गईं। अस्वस्थ होने के बावजूद भी वे विदिशा सहित प्रदेश की जनता की सेवा करती रहीं। मुझे उनसे हमेशा ही जनसेवा की प्रेरणा मिली। दीदी आप जहां कहीं भी हों, आपका आशीर्वाद सदैव मिलता रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।
ॐ शांति।’