सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
देश के कई राज्यों में आए तेज आंधी-तूफान के बाद अब मौसम विभाग और गृह मंत्रालय काफी सतर्क है। मौसम विभाग ने आज सुबह जानकारी देते हुए दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है।
साथ ही कहा गया है कि आधे भारत पर तीन दिन तक तूफान का खतरा बना हुआ है, इसके साथ ही यूपी, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि पंजाब में कई जगहों पर अगले 48 से 72 घंटे में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र फरीदाबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
पिछले सप्ताह धूल भरी आंधी आने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुधवार को आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।
धौलपुर और भरतपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। कई मकान ढह गए थे, पेड़ गिर गए थे और बिजली के खंभे उखड़ गए थे।