एनपी डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर मुठभेड़ चली। इस दौरान सेना ने बड़ी जीत हासिल करते हुए दो अज्ञात आतंकवादी मार गिराए।
सेना के एक अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को शोपियां के वनीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सेना ने घेराबंदी कर तलाशी करनी शुरू कर दी। अधिकारी ने आगे बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों को भनक लग गई और उन्होंने सेना बलों पर गोली दागनी शुरू कर दी। ऐसे में दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे सेना ने दो आतंकवादी मार गिराए।
सेना ने सोमवार को शोपियां के करीब एक दर्जन गांवों को सील कर दिया था और यहां पर सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया। सेना को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन में 34 और 62 राष्ट्रीय राइफल्स के अलावा सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह सर्च ऑपरेशन नौगाम, पांडुछान, कापरान, छत्तीपोरा, वेहिल, डानगाम, वानगाम और कापरान में चलाया जा रहा है।