एनपी डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में घने कोहरे के कारण मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अचानक 10 गाड़ियां तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकराती चली गईं, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी के पास घना कोहरा छाया हुआ था, ऐसे में वाहन एक के बाद एक टकराते चले गये। इस घटना में घायल मरीजों को गंजमुरादाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर लोगों की मदद से पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। गाड़ियां टकराने के चलते हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो गई है ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ठंड अपनी चरम पर है और आगे भी ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं यूपी का एक्सप्रेस-वे तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है। ऐसे में लखनऊ और आस-पास के जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया था। यहां कारों की गति सामान्य तौर पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रहती है और कोहरे के मौसम में ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं।