टेक डेस्क. जर्मन ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने भारत में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। Sennheiser ने इंडिया में अपने लेटेस्ट Headphones ‘Momentum Wireless 3’ को Launch कर धमाल मचा दिया है। इस स्पीकर सिस्टम में 42 एमएम ट्रांसड्यूसर है जो बेलेंस्ड डेप्थ और एक्यूरेट स्टूडियो साउंड रिकॉर्डिंग प्रोवाइड करता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें ऑटो On-off और स्मार्ट पॉज फीचर मिलता है। इसकी कीमत 34990 रुपए है।
इस ब्लूटूथ Headphones में 3 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मोड और ट्रांसपेरेंट हियरिंग फंक्शनैलिटी की सुविधा मिलती है। इस फीचर में यूजर अपनी सुविधा के अनुसार बाहर की आवाज पूरी तरह से ब्लॉक कर सकता है या तो बाहर की आवाज सुनने के साथ म्यूजिक का आनंद ले सकता है।
इसमें ऑटो On-off और स्मार्ट पॉज की सुविधा मिलती है। इस फीचर के जरिए Headphones को अनफोल्ड करने पर वह खुद ऑन हो जाता है साथ ही खुद ही सेंस कर लेता है कि कब उसे ऑन होना है, कब ऑफ होना है और कब म्यूजिक रिज्यूम करना है।
Headphones में थ्री-बटन इंटरफेस दिया गया है। जिससे न सिर्फ इसके ऑडियो और कॉल्स का कंट्रोल किया जा सकेगा बल्कि इसमें दी गई डेडिकेटेड बटन की मदद से वॉयस असिस्टेंट फीचर (एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी) एक्सेस किया जा सकेगा।