New Delhi. मोदी सरकार ने सोमवार को लोकसभा से नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को पास करा लिया है। वहीं अब अगली परीक्षा राज्यसभा में होनी है। जिसके लिए मोदी सरकार को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि लोकसभा में इस बिल का समर्थन करने वाली Shiv Sena ने राज्यसभा में समर्थन के लिए एक बड़ी शर्त रख दी है।
मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और Shiv Sena प्रमुख Uddhav Thackeray ने मंगलावर को नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि जबतक सबकुछ साफ नहीं होता वह बिल का समर्थन नहीं करेंगे। बता दें कि लोकसभा में Shiv Sena ने इस विधेयक का समर्थन किया था। सोमवार को यह विधेयक लोकसभा में पास हुआ था। बुधवार को राज्यसभा में यह बिल पेश हो सकता है।
Uddhav Thackeray ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक इस विधेयक से डरता है तो उनकी शंकाओं को दूर करना चाहिए। वे हमारे नागरिक हैं, इसलिए उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई इससे असहमत होता है तो वह देशद्रोही है। या केवल BJP देश का हित चाहती है यह एक भ्रम है। राज्यसभा में पेश होने से पहले हमने बिल में कई बदलाव का सुझाव दिया है।
Uddhav Thackeray ने यह भी कहा कि यह धारणा बदलने की जरूरत है कि BJP और जो इस बिल का समर्थन करता है वह देशभक्त है। नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में Shiv Sena के सवाल का उत्तर नहीं दिया गया। इसलिए जबतक इन सवालों का जवाब नहीं दिया जाता तबतक हम राज्यसभा में इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे।