बिजनेस डेस्क. Hyundai मोटर इंडिया भी जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि लागत बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया। लेकिन कंपनी ने अभी ये नहीं बताया कि कीमतें कितनी बढ़ेंगी, सिर्फ इतना कहा कि अलग-अलग मॉडल और फ्यूल टाइप के हिसाब से बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।
Hyundai से पहले मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। दोपहिया वाहन कंपनी हीरोमोटोकॉर्प भी सोमवार को कह चुकी कि एक जनवरी से मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत 2,000 रुपए तक बढ़ाएगी।
बिक्री में 15% गिरावट
नवंबर के जारी ऑटो सेल्स के आंकडों के मुताबिक, कारों की बिक्री में 10.83% गिरावट आई है। पिछले महीने 1 लाख 60 हजार 306 कारें बिकीं, पिछले साल नवंबर में 1 लाख 79 हजार 783 यूनिट बिकी थीं। मोटरसाइकिलों की बिक्री में 14.87% कमी आई। पिछले महीने 8 लाख 93 हजार 538 यूनिट बिकी, नवंबर 2018 में ये आंकड़ा 10 लाख 49 हजार 651 यूनिट था।