एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शिरडी के साईं मंदिर में चढ़ावे में सिर्फ रुपये-पैसे ही नहीं बल्कि तरह-तरह के दान आते हैं, जानकारी के मुताबिक साईं मंदिर में किसी ने डायलिसिस मशीन चढ़ाई है तो किसी भक्त ने एक करोड़ रुपए कीमत वाली रोटी बनाने की मशीन भेंट की है।
मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के साईं भक्त संजय असरानी ने डायलिसिस की आधुनिक मशीन चढ़ाई है, जापान में बनी इस मशीन की कीमत 19 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है, यह मशीन किडनी रोगियों के लिए साईंबाबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरू के एक साईं भक्त ने 1 करोड़ रुपए कीमत वाली रोटी बनाने की मशीन दान की है, इस ऑटोमेटिक मशीन से एक घंटे में करीब 25 हजार रोटियां बन जाती हैं, यही नहीं जानकारी मिली है कि इस साईं भक्त ने साल भर के भीतर इस तरह की दो मशीन मंदिर में अर्पित की है।
साईं मंदिर के आंकड़ों के अनुसार, 2016 में विभिन्न रूप से 403.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी, इसमें 258.42 करोड़ रुपए दान के रूप में मिले थे, श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के सदस्य सचिन ताम्बे के अनुसार, 2015 में कुल 393.72 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी, ताम्बे के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2016 तक मंदिर को अलग-अलग रूप में 258.42 करोड़ रुपए दान में मिले थे।