इस क्षेत्र में होगी बंपर भर्ती, केंद्र सरकार दे रहा युवाओं को तोहफा

केंद्र सरकार दे रहा युवाओं को तोहफा
केंद्र सरकार दे रहा युवाओं को तोहफा

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी काउंसिल अब राजस्‍व संग्रह के साथ नई नौकरियों के सृजन पर ध्‍यान देगा, रोजगार विशेषज्ञों का मानना है कि मैन्‍युफैक्‍चरिंग, लॉजिस्टिक्‍स, ट्रांसपोर्टेशन और कराधान (टैक्‍सेशन) क्षेत्र में नई नौकरियों के अवसर बनेंगे।

लेकिन जुलाई, 2017 में जब वस्‍तु व सेवा कर अस्तित्‍व में आया तो उम्‍मीद की जा रही है कि 2019 तक ढाई से तीन लाख नौकरियां सृजित होंगी, हालांकि 2018 में इस नई व्‍यवस्‍था से नौकरियों की संख्‍या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन अब सरकार की मंशा के अनुरूप उम्‍मीद है कि जीएसटी से रोजगार की संख्‍या बढ़ेगीं।

मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार, जीएसटी के आने से टैक्‍स कंसल्‍टेंट के अवसरों में खासी बढ़ोतरी हुई है, पार्ट टाइम टैक्‍स कंसल्‍टेंट के अवसर बढ़े हैं, एकाउंटिंग फर्म ओवरटाइम कर काम निपटा रही हैं और क्‍लाइंट संख्‍या बढ़ने से हायरिंग भी अधिक कर रही हैं, एक कंसल्‍टेंट ने कहा कि फिलवक्‍त कंस्‍टमर की क्‍वेरी सुलझाने के लिए 24 घंटा हेल्‍पलाइन सेवा शुरू की गई है।

मई 2018 में आए एक सर्वे में कहा गया था कि, लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में 4 साल में 30 लाख नई नौकरियों के अवसर बनेंगे, टीमलीज की रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी क्रियान्वयन और बुनियादी ढांचे में निवेश से इस क्षेत्र में नौकरियां बढ़ेंगी, टीमलीज की रिपोर्ट भारतीय लॉजिस्टिक्स क्रांति-बड़ा दांव, बड़ी नौकरियों में कहा गया कि 7 उप क्षेत्रों सड़क ढुलाई, रेल ढुलाई, भंडारण, जलमार्ग, विमान ढुलाई, पैकेजिंग और कुरियर सर्विस में 30 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी।

रिपोर्ट कहती है कि सड़क ढुलाई क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार के अवसर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद में उपलब्ध होंगे, वहीं इलाहाबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और गुवाहाटी में सबसे अधिक जलमार्ग क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.