सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय रेलवे ने लेडीज कंपार्टमेंट को केसरिया रंग से रंगने का सुझाव दिया है। रेलवे का कहना है कि महिलाओं में इससे वीरता और साहस जगेगा।
गुरुवार को रेलवे बोर्ड में जमा किए कॉन्सेप्ट नोट में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एडिश्नल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर प्रणव कुमार ने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षित कोच/कंपार्टमेंट का रंग बाहर से ट्रेन के बाकी कोचों से अलग होना चाहिए। एक पन्ने के उस नोट में लिखा है, “केसरिया रंग साहस, वीरता और बलिदान को दर्शाता है, जो महिला यात्रियों को उनके कोच में घुसने वालों के खिलाफ जागरूक करेगा और पुरुष यात्रियों को महिलाओं के लिए आरक्षित कंपार्टमेंट्स में से जाने से उन्हें रोकेगा।”
रेलवे बोर्ड ने बुधवार को हर रेलवे जोन से महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर उठाए गए कदमों पर सूचना देने को कहा था, जिसके बाद केंद्रीय रेलवे की ओर से छह सुझाव आए हैं। कुमार ने आगे बताया कि पुरुष यात्री गलती से महिलाओं के कंपार्टमेंट में आ जाते हैं, क्योंकि हर कंपार्टमेंट/कोच का रंग एक जैसा होता है। ऐसे में हम केवल इस कंपार्टमेंट को दूसरा रंग देकर अलग दिखाना चाहते हैं, ताकि यात्री उसमें जाने से पहले जान जाएं कि वह कौन सा कंपार्टमेंट है।