मनी लॉन्डरिंग के आरोप में मीसा भारती के खिलाफ दायर किया गया आरोप पत्र 

मीसा भारती के खिलाफ आरोप पत्र दायर

राजेश सोनी | Navpravah.com 

लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार और अन्य लोगों पर मनी लॉन्डरिंग(काले धन को वैध बनाना) का आरोप है। इन आरोपों के चलते लालू प्रसाद यादव के बेटी मीसा भारती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

मीसा भारती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मीसा भारती के बिजवासन इलाके स्थित फॉर्म हाउस को संलग्न किया था। यह फार्म हाउस मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का है। प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती के अलावा व्यवसायी गगन धवन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। धवन पर करीब 5000 करोड़ रुपयों का मनी लॉन्डरिंग का मामला चल रहा है। 
 
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं था। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार यह फार्म हाउस मीसा और उनके पति ने शेल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा ख़रीदा था। इन लोगों ने 4 शेल कंपनियों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये अवैध तरीके से कमाए थे। इसी पैसे से इस फार्म हाउस की खरीदी हुई थी। साल 2008-09 में शेल कंपनियों के जरिए पैसा आया था, जब लालू यादव रेलमंत्री थे। इस मामले में  सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय लालू यादव से भी जांच और पूछताछ कर सकती है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जांच कर रही है। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.