नृपेंद्र मौर्य | navpravah.com
नई दिल्ली | देश के तीन राज्यों में आज राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इन राज्यों के 15 राज्य सभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट शामिल हैं। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग की स्थिति बनती नजर आ रही है, जिसकी वजह से चुनाव के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही हैं।
कौन कहां से है उम्मीदवार-
उत्तर प्रदेश में कुल 11 उम्मीदवार हैं जिसमें बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह के अलावा अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत, संजय सेठ को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन चुनाव में उतरे हैं।
कर्नाटक में कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं। कांग्रेस ने अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर चुनाव लडेंगे तो वहीं बीजेपी की ओर से नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।
हिमाचल प्रदेश में कुल 2 उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने हर्ष महाजन को भेजा हैं।
राजभर बोले, “डरी हुई है समाजवादी पार्टी”
हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे पांचों विधायक NDA प्रत्याशी को देंगे वोट, BSP पार्टी हमें ही वोट करेगी इसीलिए एसपी डरी हुई हैं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप-
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि उम्मीद है समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे, बीजेपी चुनाव जीतने के लिये कुछ भी करेगी। चंडीगढ़ में क्या हुआ आपने देखा होगा अगर सीसीटीवी कैमरा न होता तो लोकतंत्र की हत्या होती।