राजस्थान विधानसभा की सीटों पर 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट भी जारी हो गई है, तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
8 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी द्वारा करणपुर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, तिजारा से संदीप दायमा, बांसूर से महेंद्र याव, निवाई से रामसहाय वर्मा, बांदीकुई से रामकिशोर सैनी के नाम शामिल हैंं।
बता दें, रामकिशोर सैनी ने शुक्रवार को ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली है और उन्हें एक बार फिर बांदीकुई से ही टिकट दिया गया है, गौरतलब है कि रामकिशोर द्वारा सबसे पहली बार भी बीजेपी की ओर से ही बांदीकुई से ही चुनाव लड़ा गया था।
हालांकि, बीजेपी की ओर जारी तीसरी सूची में भी किसी भीमुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं है, वहीं तीसरी सूची के साथ ही बीजेपी द्वारा कुल 170 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और अब भी 30 उम्मीदवार बचे हैं।
बता दें कि, राजस्थान चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है, ऐसे में माना जा रहा है कि, बीजेपी द्वारा जल्द ही अन्य 30 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अब तक 152 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें से 29 एससी, 24 एसटी, ब्राह्मण और वैश्यों को कुल 20, राजपूत को 13, जाट को 23, मुस्लिमों को 9, महिलाओं को 20 और 46 नए चेहरों को जगह दी गई है।