मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने दृष्टि पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है, पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, युवाओं और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को सबसे अधिक महत्व देते हुए इनसे संबंधित कई योजनाओं की घोषणा की है।
बता दें भाजपा इस घोषणा पत्र में अपना पूरा फोकस प्रदेश के युवाओं और किसानों पर रख रही है, इसके साथ ही पार्टी ने महिलाओं के लिए भी कई मेगा प्लान तैयार किए गये हैं।
बता दें महिलाओं के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अलग से घोषणा पत्र जारी किया है, बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नंरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोतए प्रभात झा, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्धे, और संबित पात्रा भी मौजूद बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं।
वहीं अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने राहुल की कर्ज माफी का तोड़ भी निकाल लिया है, भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने की घोषणा की है।
पार्टी ने प्रदेश के सभी शहरों को सिक्सलेन से जोड़ने का वादा करते हुए स्मार्टसिटी की तर्ज पर स्मार्टगांव बनाने की भी घोषणा की है, इसके अलावा बीजेपी मध्य प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी संस्थाओं को ज्यादा मौके देने का वादा किया है।
अपने घोषणा पत्र में सीएम शिवराज ने हर गरीब को पक्का मकान, हर घर में बिजली और एससी-एसटी वर्ग के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा भी की है।