ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
बॉलीवुड की टॉप मोस्ट सक्सेस जोड़ी कहलाने वाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी हो चुकी है। पिछले दो दिन से फैन्स के बीच इंतजार की जा रही दीपवीर की तस्वीर आखिरकार सामने आ गई।
जैसे ही फोटो आई सोशल मीडिया पर इसे देखने की होड़ सी मच गई। वहीं, शादी का एक और फोटो सामने आया है। यह एक फैमिली फोटो है जिसमें रणवीर और दीपिका के साथ उनके घरवाले नजर आ रहे हैं।
दीपिका-रणवीर की ये फोटो उनकी स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने शेयर की है। इस फोटो में रणवीर व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। वहीं, दीपिका रेड और गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस ग्रुप फोटो में रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव और उनके हेयर स्टाइलिस्ट दर्शन वालेकर भी नजर आ रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि रणवीर और दीपिका 18 नवंबर को वापस इंडिया आ रहे हैं। इसके बाद 21 नवंबर को बेंगलुरु में जबकि 28 नवंबर को मुंबई में इनकी शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी।














