राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की कश्मकश खत्म ही नहीं हो रही है, एक ओर जहां टिकट को लेकर पार्टी में असमंजस बरकरार है, वहीं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि वह और सचिन पायलट चुनाव लड़ेंगे।
AICC की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है, वहीं सचिन पायलट ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए खुद के चुनाव लड़ने की बात कही है।
वहीं, इस दौरान दौसा से भाजपा सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हुए, हरीश मीणा को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, मीणा का परिवार कांग्रेसी रहा है, अब हरीश मीणा ने औपचारिक रूप से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
वहीं, अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया कि, बीजेपी सरकार जनता की भावनाओं के साथ खेलती है, राम मंदिर और देश भक्ति के नाम पर भी बीजेपी देश को भड़का रही है।
वहीं अमित शाह पर तंज करते हुए गहलोत ने कहा कि, अमित शाह 180 की बात कर रहे हैं, राम मंदिर के नाम पर जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आएगी क्योंकि जनता अब समझदार हो गई है।
गहलोत ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं को कहा कि, बीजेपी की रीति नीति में विश्वास रखने वालों का कांग्रेस में स्वागत है, हमें खुशी है कि अन्य पार्टी के नेताओं का कांग्रेस में जुड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी है।