ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने बेहद ही शानदार ओपनिंग की थी। अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान को एक समय पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन जैसी फिल्म बताया जा रहा था जहां समुद्री युद्ध को बड़े ही भव्य तरीके से दिखाया गया लेकिन भारत के ठगों की ये समुद्री लीला उम्मीदों के जहाज के साथ डूब गई और पांचवे दिन फिल्म को बस 5.50 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई हुई है।
लेकिन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के खाते में पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म का खिताब डाल दिया है। बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं. पिछले चार दिन की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने अब तक 123 करोड़ की कमाई कर ली है।
इस फिल्म का निर्देशन विजय आचार्य कृष्णा ने किया है। इससे पहले वो आमिर खान को फिल्म ‘धूम 3’ में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म की रिलीज़ के बाद समीक्षकों ने इसे उम्मीद से कमतर बताया था। साथ ही दर्शकों ने भी आमिर की इस फिल्म को नापसंद कर दिया था। सोशल मीडिया पर फिल्म का खूब मज़ाक भी उड़ाया गया। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ज़रिए आमिर और अमिताभ पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नज़र आए। इसमें कैटरीना कैफ और फामिता सना शेख भी अदाकारी करती नज़र आई हैं।