एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से तेज बारिश हो रही है, तेज बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली पर अब बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, यमुना में लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली में बाढ़ आने की स्थिति बन गई है, यमुना इस वक्त खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
हथिनिकुंड बैराज से शनिवार को भी 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, यह पानी रविवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगा, ऐसे में स्थिति और बिगड़ने के हालात हैं, वहीं, मॉनसून विभाग के अनुसार,, अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है और अगर हालात काबू नहीं हुए तो दिल्ली डूब जाएगी।
हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी से दिल्ली में हालात बिगड़ेंगे, लेकिन, सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों पर है जो यमुना किनारे रहते है, अभी से ही बिगड़ते हालातों को देखते हुए यमुना के किनारे रहने वाले परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, आगे हालात और बदतर होने की स्थिति में आसपास के इलाकों में लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ सकता है।
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आपातकालीन बैठक भी बुलाई थी, केजरीवाल ने ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि प्रशासन लोगों को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर ले जाने का काम कर रहा है, इसके साथ ही सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।
सरकार ने आपातकालीन स्थिति के लिए 1077 नंबर जारी किया है, यमुना नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद चेतावनी जारी की गई है, बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए ‘सभी कार्यपालक इंजिनियरों/क्षेत्र के अधिकारियों को पानी जारी करने, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर और केंद्रीय जल आयोग/एमईटी के परामर्श या पूर्वानुमान को देखते हुए नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहने और उचित उपाय करने का अनुरोध किया गया है।