एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी ने आज यूपी में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो किसी के साथ भी खड़े होने से दाग नहीं लगते हैं, हम वो लोग नहीं हैं जो उद्योगपतियों के साथ खड़े होने में डरते हों, जो गलत करेगा तो उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा या जेल जाना होगा, पहले लोग पर्दे के पीछे उद्योगपतियों से मिलना पसंद करते थे, वे लोग साथ खड़े होने से डरते थे।
पीएम मोदी ने कहा कि कारोबारी डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दें, उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे लिए विकास की शुरुआत है और तेज दौड़ना है, उन्होंने उद्योगपतियों से क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आगे आने की अपील की है, देश में मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, अगले साल मार्च तक सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य सरकार लेकर चल रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने बेहतर काम किया है, उन्होंने कहा कि एक समय था कि यूपी में लोग निवेश को चुनौती मानते थे, आज यही अवसर के रूप में उभर रहा है, सिर्फ गाजियाबाद और नोएडा के विकास से ही यूपी को विकास नहीं होगा, यूपी की जनता को वचन दिया था कि आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाउंगा।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर 5 राज्यों में यूपी है, इस साल के अंत में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का हम शुभारंभ करने जा रहे हैं, कोई भी कंपनी प्रदेश से बाहर जाने को नहीं बल्कि विस्तार को तैयार हैं, मार्च 2017 से पहले कंपनियां प्रदेश के बाहर जाने को तत्पर थीं पर अब ऐसा नहीं हैं।