रेलवे बुकिंग फ़र्ज़ीवाड़े को रोकने में नाकाम मोदी सरकार

ल टिकट बुक
रेल टिकट बुक करने का धंधा

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

रेल टिकटों की बुकिंग में फर्जीवाड़ा रूकने का नाम ही नही ले रहा है। मंत्रालय इसे रोकने की अलग-अलग कोशिशें कर रहा है। लेकिन यह बढ़ता ही जा रहा है।

इस बार एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जो वेटिंग रेल टिकटों को बड़ी आसानी से कंफर्म करा देता था। इस रैकेट से जुड़े एक युवक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई के एक जीआरपी अधिकारी ने बताया कि आरोपी देवप्रताप सिंह वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को ये फर्जी पत्र बेचता था और उनसे 1200-2400 रुपये प्रति पत्र वसूलता था।

अधिकारी ने कहा, अबतक की जांच के दौरान सामने आया है कि उसने महाराष्ट्र के एससीएस (गृह), उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव और बिहार के लोकायुक्त समेत विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ नौकरशाहों, सांसदों और विधायकों के फर्जी लेटरहेड तैयार किए हैं।

पिछले साल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसे रैकेट का खुलासा हुआ था। जिसने एक ऐसी तरकीब ढूंढ ली थी जिसके जरिए रेल टिकट बुंकिंग के सर्वर का समय बदलकर समय से पहले ही तत्काल टिकट बुक कर लिया जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.