राफेल डील : आज सुप्रीम कोर्ट में सत्‍य की जीत हुई है – अमित शाह

अमित शाह
अमित शाह

एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com

भारत और फ्रांस के बीच हुई राफेल डील की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला दिया है, याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई की पीठ ने इस सौदे के प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी ना होने की बात कही है।

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की एसआईटी जांच से भी इनकार कर दिया है, इस पर बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस की है, उन्‍होंने कहा कि सभी चोर चौकीदार से डर गए हैं, सभी चोर मिलकर चौकीदार को चोर कह रहे हैं।

अमित शाह ने कहा है कि, आज सुप्रीम कोर्ट में सत्‍य की जीत हुई है, उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है।

उन्‍होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि 2007 से 2014 तक राफेल डील क्‍यों नहीं हो पाई, आपका सोर्स ऑफ इंफॉर्मेशन क्‍या है, इसे सार्वजनिक करें, उन्‍होंने कहा कि, आपको मामले पर देश की जनता और सेना से माफी मांगनी चाहिए।

शाह ने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने और अपनी पार्टी के तत्काल फायदे के लिए झूठ का सहारा लेकर चलने की एक नई राजनीति की शुरुआत की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने आज सिद्ध कर दिया है कि झूठ के पैर नहीं होते और अंत में जीत सत्य की ही होती है।

बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा राफेल सौदे के संबध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं, आज सत्य की जीत हुई है, देश की आजादी के बाद से एक कोरे झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने का इससे बड़ा प्रयास कभी नहीं हुआ और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह प्रयास देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा किया गया।

उन्‍होंने कहा कि राफेल खरीद के संबंध में देश की जनता को गुमराह करने और सेना के बीच में संदेश पैदा करने के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए, कांग्रेस चर्चा के लिए सभी सुबूत लेकर सदन में आए, लेकिन कांग्रेस सदन में चर्चा से भाग रही है, राहुल गांधी ने सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।

बता दें कि, भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया है, सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए राफेल सौदे के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.