ICC में PM मोदी ने की ये अहम् बातें

लॉकडाउन 4
लॉकडाउन 4

न्यूज़ डेस्क | navpravah.com

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 95वें वार्षिक दिवस पर आज देश को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि, ‘ICC ने 1925 में अपने गठन के बाद से आज़ादी की लड़ाई को देखा है। अब इस बार की ये AGM एक ऐसे समय में हो रही है, जब हमारा देश विविध परेशानियों से जूझ रहा है।’

पीएम ने कहा कि, ‘आत्म निर्भर भारत, आत्मनिर्भरता का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक एस्पिरेशन की तरह जिया है, लेकिन फिर भी एक बड़ा काश, हर भारतीय के मन में रहा है। भारत कोरोना से लड़ रहा है, लेकिन कोरोना के अलावा अन्य तरह के संकट भी सबके सामने खड़े हैं। कही बाढ़, कहीं टिड्डों की समस्या, कहीं तेल क्षेत्र में आग तो कहीं भूकंप, पर ये हमारी संकल्पशक्ति हमारी स्ट्रेंथ है‌।

उन्होंने कहा, ‘बीते 5-6 वर्षों में, देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। अब कोरोना संकट में जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर हैं, वो भारत में ही कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है।’

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जो निर्णय हाल में हुए हैं, उन्होंने एग्रीकल्चर इकोनॉमी को बरसों की गुलामी से मुक्त कर दिया है। अब भारत के किसानों को अपने प्रोडक्ट, अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आज़ादी मिल गई है।’ पीएम ने आगे कहा कि, ” LED बल्ब के इस्तेमाल से 19,000 करोड़ की बचत हुई है, गरीब और मध्यम वर्ग लोगों को इससे फायदा भी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.