पीएम मोदी ने कहा, 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य

एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com
आज प्रधानमंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्था के मेला ग्रांउड में आयोजित कृषि उन्नति मेला में जनसमूह को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि,सरकार कृषि क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए समग्र रूप से प्रयास कर रही है और उसका लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के साथ साथ उनके जीवन को आसान बनाना है।
पीएम मोदी ने आजादी के बाद कृषि क्षेत्र में हासिल सफलता के लिए किसानों की कड़ी मेहनत की सराहना की, उन्होंने कहा कि आज खाद्यान्न, दलहन, फल एवं सब्जियों और दूध का रिकार्ड उत्पादन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार इन चुनौतियों से पार पाने के लिए समग्र प्रयास कर रही है सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दोगुना किया जाए और उनके जीवन को आसान बनाया जाए।
पीएम ने कहा, अब तक 11 करोड़ मृदा-स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। यूरिया की 100 प्रतिशत नीम कोटिंग से उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही उर्वरक पर खर्च कम करने में सफलता मिली है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 25 कृषि विज्ञान केन्द्रों का शिलान्यास किया और जैविक उत्पादों के लिए ई- मार्केटिंग पोर्टल की शुरुआत की, उन्होंने कृषि कर्मण पुरस्कार और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि प्रोत्साहन पुरस्कार भी भेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.