सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
इस दौरान पीएम ने कहा कि हिमाचल आकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने घर आया हूं। हिमाचल में जिनके साथ हमने काम किया है, वे आज पहली पंक्ति के नेता हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ का पानी भी हिमाचल के काम आ रहा है और पहाड़ की जवानी भी यहां के विकास के काम आएगी। इसके लिए सरकार कई अहम कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और अटल बिहारी वाजपेयी जी का अटूट नाता रहा है। हिमाचल प्रदेश के विकास की नींव डालने का काम अटल जी की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार ने एक साल में ही विकास के अथक प्रयास किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी टीम को बधाई, उन्होंने कहा कि हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है। यहां का हर गांव देवी-देवताओं का अपना गांव है।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। हिमाचल ने देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। पीएम मोदी यहां राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक दस्तावेज भी जारी करेंगें।
मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष जैसी नई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज के हर तबके को लाभ पहुंचाने का बेहतरीन प्रयास किया है।