तीन तलाक बिल पर लोकसभा में जारी है बहस

तीन तलाक
तीन तलाक

एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com

मुस्लिम समाज से जुड़ी एक बार में तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक लोकसभा में चर्चा जारी है, तीन तलाक विधेयक पर चर्चा शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदन में चर्चा के लिए बिल को रखते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बहुत महत्‍वपूर्ण बिल है और इस पर अधिक अध्‍ययन की जरूरत है।

वहीं, AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह मामला ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए, इस मांग का टीएमसी ने भी समर्थन किया, टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने लोकसभा में कहा कि यह बिल ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, विश्व के 20 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को बैन कर रखा है, तो भारत जैसे सेकुलर देश इसे क्यों झेल रहा है, रोज तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के प्रतिबद्ध है।

बिल पर चर्चा से पहले विपक्ष ने राफेल सौदे को लेकर सदन में जमकर हंगामा मचाया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित कर दिया गया, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चर्चा में भाग लेंगे और अपने विचार रखेंगे, साथ ही हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह धार्मिक मुद्दों पर हस्‍तक्षेप न करें।

लोकसभा में पिछले हफ्ते जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2018 चर्चा के लिए लाया गया तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया था कि इस पर अगले हफ्ते चर्चा कराई जाए।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से आश्वासन मांगा कि उस दिन बिना किसी बाधा के चर्चा होने दी जाएगी, इस पर खड़गे ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस विधेयक पर 27 दिसंबर को चर्चा कराइए, हम सभी इसमें हिस्सा लेंगे. हमारी पार्टी और अन्य पार्टियां भी चर्चा के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.