नई दिल्ली ब्यूरो | Navpravah.com
पीएम मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को ‘कड़े शब्दों में खारिज किया’ है और नाराजगी व्यक्त की है। इस मुद्दे पर उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात भी की है।
त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद बेलोनिया टाउन में कॉलेज स्क्वेयर स्थित रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई थी। इसके बाद मंगलवार रात तमिलनाडु में पेरियार और फिर कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ राज्यों में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने त्रिपुरा, तमिलनाडु में पार्टी इकाइयों से बातचीत की है। उन्होंने साफ़ किया कि अगर इन घटनाओं में पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता शामिल हुआ तो, उस पर कड़ी कारवाई होगी।
अमित शाह ने कहा कि भारत जैसे बड़े लोकतंत्र में अनेक विचारधाराएं हैं। यहां इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। शाह ने कहा कि बीजेपी ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं करती है। आज इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि तोड़फोड़ की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए परामर्श में गृह मंत्रालय ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाओं को गिराने की घटनाओं की खबरें आ रही हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वे सभी आवश्यक कदम उठाएं।