नई दिल्ली ब्यूरो | Navpravah.com
हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पीएनबी को 12,600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की चपत लगाए जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ईडी को नीरव मोदी की याचिका के आधार पर जारी किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उच्च न्यायालय ने इस पूरे मामले को ‘स्केची’ बताया है।
अदालत ने ईडी को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी। इस महाघोटाले के सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के तहत कल सीबीआई ने पीएनबी के जनरल मैनेजर-ट्रेजरी एसके चंद से भी पूछताछ की थी।
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सख्ती करते हुए हाल ही में मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। नीरव मोदी जनवरी में ही अमेरिका भाग गया है और वहां से पत्र लिखकर वह पहले ही कह चुका है कि किसी भी कीमत में वह पीएनबी के कर्ज के पैसे नहीं लौटाएगा।