एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अयोध्या मामले पर मुस्लिम नेताओं से बातचीत करने कल श्री श्री रविशंकर बरेली पहुंचे और दरगाह आला हजरत पर चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।
इसके बाद रविशंकर मदरसे गए लेकिन वहां उन्हें घुसने नहीं दिया गया। मदरसे में वो बच्चों से अयोध्या मामले पर बात करना चाहते थे, श्री श्री 15 मिनट तक मदरसे के गेट पर खड़े रहे, इसके बाद अलखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए।
मीडिया से बातचीत के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक अपने सीरिया वाले बयान से मुकरते नजर आए, उन्होंने कहा कि मैं किसी को धमकी देने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता, मैंने जो कहा वह धमकी नहीं है बल्कि मैंने सावधान किया है।
श्री श्री ने कहा कि अयोध्या मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट के बाहर दोनों पक्षों को बैठना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम शांति का पैगाम लेकर आला हजरत के दरगाह आए हैं। हम नहीं चाहते कि किसी मुद्दे को लेकर स्थिति खराब हो जाए।
वहीं, इस पूरे मसले पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा, कि कुछ लोग मंदिर मस्जिद के नाम पर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। हमें बैठकर बातचीत करनी होगी तभी मामले का हल निकल सकेगा।