एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडिगो एयरलाइंस में कई बार यात्रियों से दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आये हैं। इन्हीं शिकायतों पर संसदीय कमेटी ने इंडिगो एयरलाइंस को कड़ी फटकार लगाई है। कमेटी के अनुसार, एयरलाइंस का व्यवहार खराब रहा है। एयरलाइंस ने यात्रियों से सही तरह से बातचीत और सहयोग नहीं किया है, ये एक संस्थागत समस्या है।
इंडिगो के चेयरमैन ने तर्क दिया था कि हम छोटे शहरों और कस्बों से लोगों को नौकरी देते हैं, इसलिए कुछ ही समय में उन्हें सही इंग्लिश नहीं आती है, लेकिन इस तर्क को कमेटी ने नकार दिया है। कमेटी ने कहा कि आप ये नहीं कह सकते हैं कि हमारे सरकारी स्कूल अच्छे बच्चे तैयार नहीं करते हैं, ये जिम्मेदारी आपकी है कि आपको उन्हें अच्छी ट्रेनिंग देनी चाहिए।
बीते दिनों कई हस्तियों ने इंडिगो की फ्लाइट में दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया था। हाल ही में गुरुवार को भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपनी एक परिचित महिला को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई परेशानी का मामला उठाया था, इससे पहले, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को भी एक उड़ान में परेशानी का सामना करना पड़ा था।