एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज चारा घोटाला मामले में दोपहर तक सीबीआई की विशेष अदालत राजद प्रमुख और बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 16 आरोपियों पर सजा का ऐलान कर सकती है। वहीं लालू के वकील, अदालत में लालू यादव को अस्वस्थ बताकर उनकी सजा कम कराने की मांग कर रहे हैं।
लालू के वकीलों ने अदालत में उनकी मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपी और कहा कि उनकी सर्जरी हो चुकी है, ऐसे में उन्हें सजा कम मिलनी चाहिए। वकीलों ने आगे कहा कि जेल के अंदर मेडिकल की अच्छी सुविधाएँ नहीं हैं। वहीं आज सुबह से ही लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक निवास पर राजद के बड़े नेताओं का पहुँचने का सिलसिला लगा हुआ है।
आवास पर पहुँचने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगद सिंह और शिवानंद तिवारी और कई अन्य नेता शामिल हैं। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि न्यायपालिका में आरक्षण जरूरी है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्यसभा के लिए उनसे बेहतर उम्मीदवार कौन है।