आज सुबह पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे आरएसपूरा और अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तानी सेना की इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हुआ है। इस जवान की पहचान सिपाही मनदीप सिंह के तौरपर हुई है। बीएसएफ जवान भी पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का माक़ूल जवाब दे रहे हैं और दोनों देश के बीच सीमा पर फायरिंग अभी भी जारी है।
पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा आज 3 दिन से लगातार फायरिंग जारी है। पाकिस्तानी सेना अपने गोलीबारी के द्वारा रिहायसी इलाकों और सेना की चौकियों को निशाना बना रही है। इस गोलीबारी के चलते नियंत्रण रेखा से सटे गावों में रहने वाले ग्रामीणों के मन में डर का माहौल है। इस वजह से 10 हज़ार से ज्यादा ग्रामीण घर, खेती और पशु छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर गए हैं।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक बीएसएफ अफसर ने बताया कि पाकिस्तानी सेना कल रात से ही सरहदी इलाकों में जोरदार फायरिंग और मोर्टार दाग़ रही है। पाक रेंजर्स के निशाने पर ज्यादातर गांव के लोग है। उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तानी सेना जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारा जा सके। बीएसएफ भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
भारत और पाक के बीच सरहद पर तनाव को बढ़ते देख, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने अगले 3 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि कल ही नियंत्रण रेखा के चार जिलों में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग 2 जवान शहीद हुए थे और कई लोगों के मारे जाने की खबर आई थी।
भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान के अब तक 10 से ज्यादा जवान मार गिराए हैं। वहीं पाकिस्तान की 6 से ज्यादा चौंकियों को तबाह कर दिया गया है। भारतीय सेना के इसी कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और कई दिनों से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है।