New Delhi. अगर आप SBI बैंक में Zero Balance पर खाता खुलवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। SBI में स्मॉल अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो ये चीजें आपके काम की हो सकती है। सबसे पहले तो SBI Small Account में हर महीने कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का चक्कर नहीं होता है। इस अकाउंट में अधिकतम 50,000 रुपये मेंटेन किया जा सकता है। हालांकि साथ ही कुछ शर्तों का पालन भी करना जरूरी होता है। SBI Small Account की कुछ खास बातें…
अगर अकाउंट बैलेंस 50,000 से अधिक हो जाता है या एक साल में एक लाख रुपये से अधिक की लेनदेन होती है तो KYC प्रक्रिया पूरी होने तक ट्रांजैक्शन पर रोक लग जाएगी।
SBI स्मॉल अकाउंट होल्डर को एक रुपे ATM/Debit कार्ड उपलब्ध कराता है। SBI स्मॉल अकाउंट के लिए आपको सालाना किसी तरह के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है।
KYC डॉक्यूमेंट जमा करने पर इस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में कंवर्ट कराया जा सकता है। इस तरह का अकाउंट रखने वाले एक माह में अधिकतम चार बार रुपये निकाल सकते हैं। यह निकासी ATM के जरिए या फिर अन्य किसी भी माध्यम से हो सकती है।