इस्लामाबाद. पाकिस्तान का सबसे चर्चित ईश निंदा कांड मामले में एक अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। ईश निंदा मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने युनिवर्सिटी के एक लेक्चरर को मौत की सजा सुनाई है। आरोपी जुनैद हाफिज एक यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिट्रेचर विभाग में बतौर लेक्चरर के तौर पर कार्यरत था। उसे ईश निंदा के आरोप में बीते 23 मार्च 2013 को गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश काशिफ कयूम ने यह सजा सुनाई। अदालत की ओर से आरोपी जुनैद हाफिज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह सजा पाकिस्तान दंड संहिता की धारा- 295-C के तहत सुनाई गई है। हाफिज को मुल्तान की न्यू सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल में रखा गया है।
साल 2017 में हाफिज के पिछले वकील राशिद रहमान (Rashid Rehman) की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फैसला सुनाए जाने से पहले हाफ़िज के माता-पिता ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा से इस मामले को देखने की अपील की थी। परिजनों ने न्यायाधीश खोसा से बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाइ थी।