बिजनेस डेस्क. दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google के CEO Sundar Pichai को हाल ही में Alphabet का भी CEO नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि Alphabet Google की पैरेंट कंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक, Sundar Pichai की सैलरी 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि की 14 करोड़ रुपये है। इसके अलावा युनाइटेड स्टेट सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज में दायर किए गए फाइल्स के मुताबिक, उनके बार 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर का टाइम बेस्ड स्टॉक ऑप्शन अभी भी उपलब्ध है।
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. के नए CEO Sundar Pichai को अगले 3 साल में 24 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवार्ड दिये जाने की घोषणा हुई है। दरअसल यह राशि उन्हें सभी टार्गेट को पूरा करने पर दिया जाएगा। इसके साथ ही अगले साल यानी 2020 से उन्हें 20 लाख डॉलर का सालाना वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अगर S&P 100 सूचकांक में Alphabet के शेयरों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहता है तो उन्हें 9 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त स्टॉक ग्रांट मिलेगा।
यह पहला मौका है कि कंपनी ने प्रदर्शन के आधार पर Stock Award देने का फैसला किया है। गूगल के को-फाउंडर्स लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद 47 वर्षीय पिचाई को इसी महीने इस शीर्ष पद के लिए चुना गया था।
19 लाख डॉलर का वेतन
Sundar Pichai को लंबे समय से भारी वेतनमान मिलता रहा है। इससे पहले उन्हें 2016 में 20 करोड़ डॉलर का Stock Award मिला था। पिछले वर्ष उन्होंने स्टॉक अवार्ड को यह कहते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया था कि उन्हें पहले ही अच्छी सैलरी मिल रही है। ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक पिचाई को 2018 में 19 लाख डॉलर का वेतन मिला था।