पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
कई विवादों को पार करने के बाद अब संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड ‘पद्मावत’ फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत पहले 1 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली थी, लेकिन करणी सेना समेत कई राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान अपने ट्विटर हेंडल से जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की मंजूरी के बाद भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विवाद खत्म होते नज़र नहीं आ रहा है। फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन अभी जारी हैं। इस साल 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार फिल्म के खिलाफ भारी विरोध की धमकी अभी भी दी जा रही हैं। मामले में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि पद्मावत को राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती। लोग फिल्म के रिलीज होने के खिलाफ हैं।
हाल ही में ‘पद्मावती’ को सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिला है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ में किसी कट की सिफारिश नहीं की है और फिल्म को पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र देने का फैसला किया है और फिल्म-निर्माता से कहा है कि फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए। इसके साथ फिल्म के ‘घूमर’ गाने में से पद्मावती का अभिनय कर रही दीपिका पादुकोण को गाने से हटाया जाए।