निर्भया के दोषी अक्षय ने चली नई चाल, फांसी से बचने के लिए कर रहा हर संभव प्रयास

क्राइम डेस्क. निर्भया हत्या कांड के दोषी अक्षय ने फिर से एक नई चाल चली है. अक्षय ने कहा की मेरी दया याचिका पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है. बिना हस्ताक्षर के मेरी दया याचिका को राष्ट्रपति के सामने भेजी गई. इसलिए इस दया याचिका का संज्ञान ना लिया जाये.

अक्षय के वकील एपी सिंह के मुताबिक, अक्षय ने 1 फरवरी को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा था कि अक्षय की दया याचिका बिना उसके हस्ताक्षर के राष्ट्रपति के समक्ष दाखिल की गई. लिहाजा दया याचिका पर संज्ञान नहीं लिया जाए. अक्षय के वकील एपी सिंह के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में पावती की मुहर के साथ संलग्न पत्र में कहा गया है कि 31 जनवरी को दाखिल दया याचिका पर अक्षय के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान नहीं है.

और ना ही याचिका तिहाड़ जेल प्रशासन से प्रमाणित है. साथ ही याचिका दोषी की आर्थिक स्थिति और केस की पूरी जानकारी के बिना जल्दबाजी में दायर हुई थी. वहीं, इस मामले में दिल्ली सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल करके डेथ वारंट जारी करने की मांग की है. तिहाड़ जेल प्रसाशन ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चारों दोषियों के खिलाफ फ्रेश डेथ वारंट जारी करने की मांग की है. तिहाड़ जेल प्रसाशन ने अपनी अर्जी में कहा कि अक्षय, मुकेश और विनय की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने दलील दी कि अभी किसी भी फोरम में किसी भी दोषी की कोई याचिका लंबित नहीं है, लिहाजा नया डेथ वारंट जारी किया जाए.

अक्षय के वकील एपी सिंह के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में पावती की मुहर के साथ संलग्न पत्र में कहा गया है कि 31 जनवरी को दाखिल दया याचिका पर अक्षय के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान नहीं है. ना ही याचिका तिहाड़ जेल प्रशासन से प्रमाणित है. साथ ही याचिका दोषी की आर्थिक स्थिति और केस की पूरी जानकारी के बिना जल्दबाजी में दायर हुई थी.

निर्भया के आरोपी अक्षय ने अपने बचाव के लिए नई चल चली.1 फरवरी को फांसी होनी थी.लेकिन कुछ कारणों से जिस पर रोक लगा दिया. अब दोषियो में फांसी से बचने के लिए चाल पे चाल चल रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.