मछुआरे के जाल में मछली के साथ फंसा ऐसा जीव, जिसे देखकर दंग रह गए

नई दिल्ली. मछुआरे हमेशा मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाते है. रोज की तरह मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए जाल फेंकी, और जब बाहर निकला तो उसमे मछलियों के साथ एक अजीब जीव भी था.जिसे देकर सबके होश उड़ गए.

अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह जीव कहां और किसने निकाला है. पर सोशल मीडिया पर इस जीव के वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं. एलियन जैसे दिखने वाले जीव को शुरुआत में देखने में ये ऑक्टोपस जैसा दिखता है. लेकिन इसकी ऑक्टोपस जैसे सूंड़ नहीं थे. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)

मछुआरा समुद्र से मछली पकड़ने गया था. उसने कांटा फेंका. थोड़ी देर बार कांटे का तार तेजी से हिलने लगा. मछुआरे ने तार को खींचना शुरू किया. उसे लग रहा था कि कोई बड़ी मछली फंसी है. लेकिन जब पूरा तार बाहर आया तो उसके होश फाख्ता हो गए. उसने आजतक ऐसा अजीबो-गरीब जीव नहीं देखा था. इस जीव का किसी ने वीडियो बनाया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस एलियन जैसे जीव के तीन पैर हैं. यह अपने मुंह को फैला लेता है. इसकी दो बड़ी बड़ी आंखें हैं जो बॉलीवुड फिल्म में दिखाए गए एलियन जादू की तरह दिखती हैं. साथ ही इसके सूंड पर कई छोटे-छोटे टेंटिकल्स हैं. साथ ही इसके गिल्स भी हैं.

मछुआरे के साथ-साथ जिसने भी इसे देखा उसे लगा यह सी-स्किव्ड (Sea Squid) है. यह भी कहा जा रहा था कि यह सी-स्किवरल (Sea Squirrel) है. लेकिन किसी को इस जीव का सही नाम नहीं पता था. लेकिन जब इस जीव को ओशन कंजरवेशन ट्रस्ट के वैज्ञानिकों को दिखाया गया तो पता चला कि यह इलास्मोब्रांच (Elasmobranch) प्रजाति के जीवों से मिलता जुलता है.

इस अजीब जीव को लोग तीन पैर वाला एलियन बता रहे है. ओशन कंजरवेशन ट्रस्ट के मरीन एक्सपर्ट मार्कस विलियम्स ने कहा कि इसके दो छोटे फिन्स हैं. दो पंख हैं. एक लंबी सूड़ है. साथ ही तीन पैर होते हैं. जब यह खुद को खतरे में महसूस करता है तो एलियन की तरह गोल हो जाता है. यानी अपने दो बड़े पंखों से खुद को ढंक लेता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.