एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पंजाब नेशनल बैंक के मुंबई स्थित एक ब्रांच में सबसे बड़ी फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स का खुलासा हुआ है। शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, ब्रांच में कुल 11,360 करोड़ रुपये के फर्जी ट्रांजैक्शन्स हुए हैं। इस मामले में पीएनबी ने अरबपति ज्वेलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी और एक ज्वेलरी कंपनी के खिलाफ सीबीआई से शिकायत की है।
बैंक ने आरोप लगाया है कि नीरव, उनके भाई निशाल, पत्नी अमी और मेहुल चीनूभाई चोकसी ने बैंक के अधिकारियों के साथ साज़िश रची और फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को अंजाम दिया है। पिछले हफ्ते भी सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ जांच करने की बात कही थी।
ज्ञात हो कि नीरव मोदी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर एंटरप्रेन्योर में होती है। वे पहले ऐसे कारोबारी हैं, जिनका नाम ही उनका ब्रांडनेम बन गया है। वे फ़ायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं और उनके ग्राहकों में दुनिया के बड़े बिजनेसमैन से लेकर सेलेब्रिटी और राज घरानों के लोग शामिल हैं। फायरस्टार डायमंड का कारोबार आज यूएसए, यूरोप, मिडिल ईस्ट और इंडिया मे फैला हुआ है।