आर्मी में हनीट्रैप, अब पकड़ा गया लेफ्टिनेंट कर्नल

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा हनीट्रैप से संबंधित जारी अलर्ट के एक दिन बाद ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंडियन आर्मी के एक लेफ्टिनेंट कर्नल को हिरासत में लिया गया है। वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले ही आईबी ने चेतावनी जारी किया था कि खूबसूरत चीनी और पाकिस्तानी लड़कियों के जरिए दुश्मन देश सेना के अफसरों को हनीट्रैप में फंसा सकता है।

हाल ही में खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को गिरफ्तार किया गया है। अरुण फेसबुक के जरिए दो पाकिस्तानी महिलाओं के संपर्क में आकर उनको सीक्रेट डॉक्यूमेंटस की फोटो खींच कर व्हाट्सएप से खुफिया जानकारी दी है। आईएसआई ने मिड दिसंबर में फेसबुक के जरिए हनीट्रैप किया। उसने करीब 1 हफ्ते तक उनसे अंतरंग बातें कीं।

कैप्टन अरुण मारवाह पर सरकारी गोपनीयता कानून के तहत केस दर्ज किया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। वायुसेना के केंद्रीय सुरक्षा एवं जांच दल ने एक नियमित जासूस विरोधी चौकसी के दौरान पाया था कि ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए अवांछित गतिविधियों में शामिल था।

  • जैसे ही एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जानकारी देते पकड़ा गया, तो खुफिया विभाग भी चौकस हो गया। जांच में सामने आया है कि मारवाह का पंजाब में आना-जाना था। 2009 से 2011 तक उसने पंजाब में तीन दौरे किए। बाद में कब-कब और कहां-कहां आया यह पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.