एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आज सेशन कोर्ट में पेश किया गया। जिया खान मर्डर केस मामले में आज से ट्रायल श्ुारू कर दिया गया है। वहीं इस केस में गवाहों से पूछताछ के मद्देनजर कोर्ट ने पहले गवाह को समन भी जारी कर दिया है।
बता दें कि जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली पर मुंबई की सेशन कोर्ट ने आरोप तय करते हुए, जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत ट्रायल चलाने के आदेश दिए थे। इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान सूरज के वकील ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि जिया ने यह कदम खुद उठाया था और उसमें सूरज पंचौली का कोई हाथ नहीं है। आगे सूरज के वकील ने बताया कि इस केस के चक्कर में सूरज का काफी समय बर्बाद हो चुका है। जिसके बाद सूरज को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सूरज को राहत भरा फैसला दिया था और उनपर से जांच रोकने के आदेश दे दिए थे ।
गौरतलब हो कि 3 जुून 2013 को जिया खान ने अपने घर के अंदर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें जिया ने लिखा था कि वह सूरज से काफी प्रताड़ित हो गईं थीं, जिसके कारण वह ऐसा कदम उठा रही हैं। इसके बाद 10 जून 2013 को सूरज पंचौली को हिरासत में ले लिया गया था।