न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
दक्षिण भारत समेत कुछ प्रदेशों में मानसून ने दस्तक दे दिया है। बारिश के आगमन से जहाँ एक ओर तापमान में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर प्रदेशों की व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। जगह-जगह नालियों के जाम होने की वजह से जनता में भारी असंतोष देखने को मिला।
पिछले दिनों केरल में बारिश हुई। उसके बाद देश के कुछ और राज्यों (तेलंगाना और गुजरात) में तेज़ बारिश हुई। इन बारिशों ने स्थानीय सरकारों की व्यवस्था की पोल खोल दिया। केरल में भी बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, जिसकी वजह से आम जनमानस को भारी मुश्किलों सामना करना पड़ा।
यही हाल हैदराबाद में भी देखा गया। हैदराबाद में भारी वर्षा की वजह से एक तरफ़ जहाँ तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पानी जमा होने और नालियाँ ब्लाक होने की शिकायतें भी सामने आईं हैं। इसकी वजह से नागरिकों में भारी असंतोष का मामला सामने आया है।