न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
भारत के कई हिस्सों में टिड्डियों ने किसानों और आम जनमानस की समस्याओं को बढ़ा दिया है। देश पहले ही कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे में टिड्डियों के रूप में भारत को बोनस परेशानी मिल गई है। अब यह ख़तरा घूमते हुए बनारस पहुँचने वाला है।
टिड्डियों की वजह से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान, मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में टिड्डियों का आतंक है। कृषि विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वाराणसी के ज़िलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि ये कीड़े मिर्ज़ापुर और सोनभद्र की सीमा पर देखे गए हैं। अनुमान है कि जल्दी ही इनका आक्रमण वाराणसी के काशी विद्यापीठ और शिवपुरी इलाक़े में हो सकता है। हालाँकि टिड्डियों को मारने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए ये टिड्डी उत्तर प्रदेश में आ धमके हैं। इनकी वजह से किसानों और यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। झुण्ड में चलने की वजह से ये यात्रियों के लिए परेशानी बने हुए हैं।