न्यूज़ डेस्क । navpravah.com
देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ख़बर लिखे जाने तक 246628 मामले सामने आये हैं, इनमें से 6929 मौतें हो चुकी हैं। अब कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ चुका है, इसी बीच पुडुचेरी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित मरीज़ के शव को एक गड्ढे में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोश है, हालांकि प्रशासन ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
इस वीडियो के अनुसार, पीपीई किट पहने चार लोग एंबुलेंस से एक शव को निकालते हैं और कब्र में फेंक देते हैं, 30 सेकंड के बाद एक व्यक्ति सरकारी अधिकारी से कहता है कि, उन्होंने ‘शव को फेंक’ दिया है, जिसके बाद अधिकारी अंगूठा दिखाता है।
वीडियो में साफ पता चल रहा है कि, कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमित शव को संभालने के दौरान अपनाए जाने वाले कई प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। मृतक व्यक्ति को एक सफेद कपड़े में लपेटा गया है, जो कि ग़लत है, क्योंकि इस तरह के मामले में शव को बैग में रखना अनिवार्य है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, शव को दफ़न करने का जिम्मा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिया गया था। पुडुचेरी के कलेक्टर अरुण ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने एक निजी चैनल से कहा कि, ‘मैंने संबंधित विभाग को मेमो जारी किया है, यह सही नहीं हुआ है, मैं इस मामले में जांच कर रहा हूं।’