न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया। उन्होंने वर्चुअल रैली के ज़रिये प्रदेश की जनता को सम्बोधित किया। बिहार जनसंवाद रैली को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारतीय राजनीति की पहली रैली में मैं सभी बिहारवासियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार जनसंवाद रैली सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं उन करोड़ों कोरोना वारियर्स को सलाम करता हूँ, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इस संकट काल में देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश इन योद्धाओं के योगदान को हमेशा याद रखेगा।
हालाँकि इस वर्चुअल रैली के दौरान शाह ने कहा कि इस रैली का कोई सम्बन्ध चुनाव से नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और हम इस संकट के समय में भी जनसम्पर्क के संस्कार को भुला नहीं सकते। अपने भाषण में उन्होंने बिहार की धरती का भारत की स्वतंत्रता में योगदान की बात याद दिलाई और देश को एक और अखंड रखने में बिहारवासियों के हौसले की तारीफ की।
शाह ने बिहार में विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा ‘आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं, तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है। मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को उन्होंने माना। आधिकारिक रूप से तो यह चुनावी रैली नहीं थी, लेकिन जिस तरह से गृह मंत्री शाह ने विपक्षियों की खामियां गिनाई, उससे राजनीतिक गलियारे में इसी बात की चर्चा है कि भाजपा ने चुनावी रैली की शुरुआत कर दी है। संभव है कि आगे बाकी पार्टियों के नेता भी वर्चुअल रैली के ज़रिये बिहार की जनता को सम्बोधित कर सकते हैं।